आगरा, नवम्बर 26 -- पांच लाख रुपये के चेक बाउंस के आरोपी सनी कुमार निवासी थाना रकाबगंज को एसीजेएम प्रथम ने न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। वादी हनी सोनकर निवासी चीलगढ़ औलिया रोड छीपीटोला ने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर किया है। बताया कि आरोपित जूता कारोबारी ने व्यापारिक जरूरत बताकर उनसे आठ लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय बाद तगादा करने पर पांच लाख रुपये का चेक दिया जो बैंक में डिसऑनर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...