आगरा, दिसम्बर 22 -- पांच लाख रुपये के चेक बाउंस के आरोप में आरोपित थाना न्यू आगरा क्षेत्र निवासी वंशी लाल को अदालत ने तलब किया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सात अनुज कुमार सिंह ने आरोपित को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी वीरेश सिंह निवासी बल्केश्वर कॉलोनी थाना कमला नगर ने अधिवक्ता अनिल अग्रवाल के माध्यम से अदालत में चेक डिसऑनर का मामला प्रस्तुत किया। आरोप था कि उसके आरोपित से व्यापारिक संबंध थे। आरोपित ने वादी से नवंबर 2021 को अपनी दुकान के लिए सामान लिया था। जिसका मूल्य पांच लाख रुपये था। तकादा करने के बाद भी भुगतान नहीं किया। एक जुलाई 2024 को बड़ी मुश्किल से पांच लाख रुपये का चेक दिया। जिसे बैंक में प्रस्तुत करने पर उक्त चेक डिसऑनर हो गया। विधिक नोटिस उपरांत भी आरोपित ने धनराशि नहीं अदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...