आगरा, अक्टूबर 6 -- चेक डिसऑनर के आरोप में मैसर्स यूनिक एंटरप्राइजेज राजकोट गुजरात के प्रोपराइटर को अदालत ने तलब किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट ने आरोपित को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी मैसर्स एवरी शूज एक्सपोर्ट पार्क शास्त्रीपुरम थाना सिकंदरा के प्रोपराइटर मनोज सरीन ने अधिवक्ता अनिल अग्रवाल के माध्यम से अदालत में विपक्षी के विरुद्ध्र मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि विपक्षी की फर्म वादी की फर्म से जूते क्रय करती है। विपक्षी की फर्म पर वादी का सात लाख 63 हजार 983 रुपये का बकाया काफी समय से चल रहा था। वादी के तगादे पर विपक्षी द्वारा 50,000 रुपये का चेक दिया। जिसे भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत करने पर डिसऑनर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...