सीवान, अगस्त 20 -- सीवान। उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार यूपी की सीमा पर स्थित स्याही पुल से एक कार से 356.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर यूपी के अलीगढ़ जिले के वनदेवी का योगेन्द्र राजपूत व रोहतक जिले के लखन माजरा थाना क्षेत्र के हुथौड़ी का संजय है। उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान स्याही पुल पर जांच के क्रम में महिंद्रा कार से 356.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...