सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पहले चरण में 6 नवंबर को आठ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव-मतदान को लेकर प्रशासनिक महकमा हर स्तर पर अलर्ट दिख रहा है। सीवान की यूपी व सारण से जुड़ी सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। साथ ही जिले में स्थापित सभी स्टैटिक चेक- पोस्ट, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर दिन रात निगरानी रखी जा रही है। इस क्रम में सभी तरह के वाहनों की लगातार चेकिंग हो रही है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी संचालन को लेकर जिला में आदर्श आचार संहिता को सख्ती से अनुपालन करवाया जा रहा है। जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित स्टैटिक चेक पोस्टों पर 24 घंटे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल द्वारा निगरानी ...