किशनगंज, अक्टूबर 8 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता लागू होते ही एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सोमवार की रात से ही पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शहर से सटे रामपुर,फरिंगगोला चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, कोचाधामन थाना क्षेत्र में अररिया से लगने वाली सीमा,नेपाल से लगने वाली सीमा व अन्य स्थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट में जांच अभियान चलाया जा रहा है। चेक पोस्ट हर आने जाने वाले वाहनों की डिक्की की तलाशी ली जा रही थी। सभी वाहनों की जांच की जा रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम की तैनाती अलग-अलग शिफ्ट में की गई है। पुलिस अधिकारी अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी ...