बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के मुख्य पथ पर टेंगराहा बांध के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां हसनपुर की ओर से समस्तीपुर व रोसड़ा तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इसमें अवैध रुपया, शराब, हथियार तथा अन्य आपत्तिजनक सामान की जांच गहनता से की जा रही है। सोमवार को इस चेक पोस्ट पर छह बजे सुबह से दो बजे दिन तक ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के रूप में गढ़पुरा प्रखंड के कृषि सलाहकार मनीष कुमार मणि, पुलिस पदाधिकारी निरंजन कुमार तथा बीएसएफ के एएसआई सुभाष पांडे एवं चार एक का बीएसएफ के जवान थे। उन्होंने बाइक, मालवाहक गाड़ी, बोलोरो व स्कार्पियो की गहनता से जांच की। चेक पोस्ट पर जांच के लिए मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और बीएसएफ जवान के लिए तीन...