सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर से लेकर जिला के प्रवेश व निकासी द्वार के साथ बनाए गए चेकपोस्ट पर सघन जांच चल रहा है। शनिवार को भी एसपी के निर्देश पर संदिग्धों पर निगरानी/विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलांतर्गत विभिन्न चेक पोस्टों/एसएसटी पॉइंट्स पर जिला पुलिस बल एवं सीएपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच की गयी। बाइक व कार के साथ ही पिकअप व ऑटो की भी जांच की जा रही है। जिला सीमा पर बनाया गया चेक पोस्ट पिपराही। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र से जुङने वाले जिला सीमा पर चेक पोस्ट बनाया गया है। पूर्वी चम्पारण जिला सीमा से जुङने वाली बेलवा घाट तथा सीतामढी जिला से जुङने वाले धनकौल में बैरियर लगाकर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया क...