दुमका, सितम्बर 13 -- रामगढ़। बीते दिन गुरुवार को कोआम पंचायत के बसबेरवा गांव के समीप जोरिया मे स्थितचेक डेम मे लगभग 40 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। पानी में रहने के कारण मृतक का शरीर काफी सूज गया था। वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त बड़ेलाल हांसदा, पिता विराम हांसदा, पता मिर्जटोला पोस्ट गुहियाजोरी थाना मुफस्सिल दुमका के रूप में हुई है। परिजन के अनुसार उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मंगलवार को ही घर से निकला था। बताते चलें कि चेक डैम के पास मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने डेम के पास पानी में एक व्यक्ति के शव को देखकर रामगढ़ थाना को सूचना दिया था। जिस पर सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार के निर्देश पर एएसआई रमेश भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम जोरिया के पास पहुंचकर स्थानीय...