वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी। चेक गणराज्य की 45 वर्षीय डेनियल बुधवार सुबह मैदागिन पर अचेत होकर गिर गईं। पास ही तैनात पुलिसकर्मी उन्हें कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डेनियल सातवीं बार भारत आईं हैं। सुबह शहर में घूमने के लिए निकलीं। मैदागिन पर अचानक अचेत होकर गिर पड़ीं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर लो है। करीब आधे घंटे तक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...