झांसी, नवम्बर 12 -- कोतवाली मोंठ थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। 12 ओवर लोड ट्रक पकड़े गए। जिनके चालान काटे गए। कार्रवाई के बाद चालकों में हड़कंप का माहौल रहा। इसकी रिपोर्ट खनिज विभाग को दी गई। कोतवाली मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के मोंठ बाईपास पर चलाया गया। सीओ अजय श्रोतीय ने बताया कि क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। ट्रक झांसी से गिट्टी सहित अन्य भरकर कानपुर की तरफ जा रहे थे। उन्होंने चालकों से कागजात मांगे गए। लेकिन, वह कोई भी पेश नहीं कर सके। जिस पर सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं ...