अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- अम्बेडकरनगर। यातायात पुलिस कर्मियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 90 वाहनों का चालान किया। साथ ही चालकों को हिदायत दिया कि यदि कोई भी चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाता मिला, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। उधर, यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि बीते एक अक्तूूबर से अब तक 1182 वाहनों का चालान किया जा चुका है। इसके अलावा 18 वाहन चालकों से 22000 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया है। नौ वाहन को सीज किया गया। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...