अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। यातायात पुलिसकर्मियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 80 वाहनों का चालान किया। हेलमेट न लगाने वाले बाइक चालकों को हिदायत दिया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। ऐसा न करने पर चालान किया जाएगा। कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने का उपकरण नहीं बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत जरूरी है। उधर यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते एक जून से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अब तक 1640 वाहनों का चालान किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...