अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में गुरुवार को चेकिंग में कुल 52 वाहनों का चालान किया गया। इसमें 04 वाहनों से 2000 रुपए शमन शुल्क वसूले गए। एक सितम्बर से चलाए जा रहे अभियान में अब तक कुल 705 वाहनों का चालान किया गया। 58 वाहनों से 33000 रुपया शमन शुल्क वसूला गया। वहीं कुल 18 वाहन सीज किए गए हैं। नशे की हालात में वाहन चलाने वाले चालकों में अब त 220 चालकों की जांच की गई जिसमें 10 टेस्ट के अनुरूप पाए गए। जिनका चालान कर एक लाख रुपया जुर्माना आरोपित किया गया। वहीं नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियान में अब तक बिना हेल्मेट के 82 वाहनों का चालान किया गया है। 'अभियान के तहत गठित टीम बिना हेल्मेट वाले चालकों के खिलाफ लगातार चेकिंग कर कार्रवाई कर रही है। बिना हेल्मेट के चालकों को पेट्...