पीलीभीत, नवम्बर 17 -- बीसलपुर। बीसलपुर पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 50 दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान किया है। जिससे वाहन चालकों में खलबली मची हुई है। बीसलपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कई चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 50 दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान कर दिया। पुलिस की कार्रवाई के डर से वाहन चालक शहर की छोटी छोटी सड़कों से इधर उधर जाते दिखाई दिए। दो दिनों से पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची हुई है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि अलग अलग स्थानों से 50 वाहनों का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...