रायबरेली, जुलाई 31 -- रायबरेली संवाददाता। परिवहन आयुक्त के निर्देशन में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ओवर लोड वाहनों के साथ ही यात्री वाहनों पर कार्रवाई की है। बीते मंगलवार की रात में एआरटीओ प्रर्वतन अम्बुज भाष्कर ने अभियान के तहत 14 ओवरलोड वाहनों को सीज कर दिया। जबकि दिन में यात्रीकर अधिकारी रेहाना ने 12 वाहनों को अलग-अलग थानों में सीज कर दिया। बुधवार को परिवहन कार्यालय पर सीज वाहनों को छुड़ाने में के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कुल मिलाकर आठ लाख रूपए से अधिक का राजस्व परिवहन विभाग को मिला है। एआरटीओ प्रर्वतन द्वारा की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा है। इस दौरान ओवर स्पीड में 14 वाहनों का चालान किया गया है। बगैर सीट बेल्ट पर 23 लोगों का भी चालान किया गया है। कर बकाया की गाड़ियों को भी बंद करके उनसे एक लाख रुपए से अधिक बकाया टैक्स जमा कराया गया। ...