बदायूं, जून 27 -- उसावां, संवाददाता। विद्युत निगम द्वारा गुरुवार को राजस्व वसूली व बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 21 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही एक लाख 18 हजार रुपये की वसूली की गई। गुरुवार को एसडीओ अमर सिंह व जेई बाल कृष्ण प्रजापति के नेतृत्व में बिजली बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम ने घर घर जाकर लोड चेक किया। बकाया जमा न करने पर 21 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान टीम ने एक लाख 18 हजार रुपये की वसूली की। चेकिंग के दौरान बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। टीम में टीजी टू रजनीश कुमार, किशनपाल, लाइनमेन नेत्रपाल, तुलाराम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...