रिषिकेष, मार्च 2 -- तपोवन क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर पुलिस ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 13 सेंटरों पर पुलिस को अनियमिता मिली, जिस पर पुलिस ने संचालकों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया। अचानक हुई कार्रवाई से दिनभर स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच रहा। मुनिकीरेती थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान के मुताबिक चेकिंग में ईवा आयुर्वेद, आयुष ब्लिस, वैदिक आयुर्वेदा, होलिस्टिक, जेके स्पा, होली आयुर्वेदिक, चक्रा आयुर्वेदा, ब्यूटी केयर, नमो हॉलिस्टिक, जीआरएस स्पा, आरोग्य और जेठूड़ी स्पा सेंटर में कमियां मिली। सभी का एक लाख 30 हजार रुपये का चालान किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सेंटर संचालकों को सेंटर के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, क्रॉस मसाज नहीं कराने, महिला-पुरुष के लिए अलग द्वार की व्यवस्था, प्...