अंबेडकर नगर, अगस्त 25 -- अम्बेडकरनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र यादव ने चेकिंग अभियान चलाया। जिले के जलालपुर, जहांगीरगंज, टांडा बसखारी में चेकिंग हुई। इसमें अवैध संचालित पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की। टांडा एवं अकबरपुर में पांच बसों, सात ऑटो/ ई-रिक्शा एवं एक अन्य वाहनोंका चालान किया गया। एक बस एवं एक मैजिक को परमिट शर्तों एवं अन्य अभियोग में निरुद्ध किया। वहीं यात्री/मालकर अधिकारी सुलतानपुर शैलेन्द्र तिवारी ने जलालपुर नगर में कार्यवाही करते हुए सात बसों का चालान एवं दो बसों को विभिन्न अभियोग में निरुद्ध किया। चेकिंग अभियान बुधवार तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...