रुडकी, अप्रैल 13 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेड़ी में ऊर्जा निगम टीम ने छापेमारी के दौरान एलटी लाइन पर अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रही महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऊर्जा निगम के जेई संदीप कुमार ने दर्ज मुकदमे में बताया कि 16 मार्च को क्षेत्र के भंगेड़ी महावतपुर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान गांव निवासी एक महिला रात के समय एलटी लाइन पर कटिया डालकर चोरी करती पाई गई। एसएसआई विनोद थपरियाल ने बताया कि विद्युत अधिनियम में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...