मथुरा, अक्टूबर 7 -- थाना सुरीर पुलिस ने ओहावा अंडर पास के समीप सोमवार रात चेकिंग के दौरान एक युवक को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुरीर अभय कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार रात वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार, मुकेश बाबू, गौरव चाहल, महिला उप निरीक्षक दीप्ति सिंह पुलिस टीम के साथ ओहावा अंडरपास पर नगला मौजी की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने सोमवार को रात करीब सवा सात बजे चेकिंग के दौरान पृथ्वी सिंह उर्फ राजेश निवासी सुरीर कलां, सुरीर को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 188 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम बरामद किया। पुलिस टीम ने आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...