भदोही, नवम्बर 26 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुसा पुल के पास मंगलवार की रात पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जांच में कुल दस वाहनों का चालान काटते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। संदिग्ध दिखे लोगों से पुलिस टीम ने पूछताछ भी की। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरियावां राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात माह के तहत रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चला। इसमें दस वाहनों का चालान काटा गया। साथ ही संदिग्ध दिखे लोगों से पूछताछ की गई। रात्रि में गलन बढ़ गया है। ऐसे में रात को गस्त कर हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे। गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना में कमी आना संभव है। शराब का सेवन कर वाहन चलाना...