लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा ने बुधवार को बकायेदारों व बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ठाकुरगंज, सआदतगंज में चेकिंग टीम के पहुंचते ही लोग घरों की छत व छज्जों से कटिया हटाने लगे। वहीं कुछ बकायेदार घरों में ताला लगाकर भाग गये। कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी बनाकर पोल से 109 कनेक्शन काट दिये। लेसा ने बुधवार को 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। जूनियर इंजीनियर के नेतृत्व में टीम पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज, चौक, सआदतगंज में पहुंची और घर-घर दरवाजा खटखाटाया। कुछ लोग घरों की छत व छज्जों से कटिया हटाने लगे। वहीं बकायेदार घर में ताला लगाकर भाग गये। इससे बिजली कर्मचारी मीटर नहीं चेक कर पाये। ठाकुरगंज में 77 और अपट्रॉन डिवीजन में 32 कनेक्शन काटे गये। वहीं बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। लख...