समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर। शहर के नक्कू स्थान स्थित जिला मोटर व्यवसायी संघ के कार्यालय पर मंगलवार को ट्रैक्टर मालिकों व मोटर व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें व्यवसायियों ने परिवहन विभाग के नवनियुक्त प्रवर्तन पदाधिकारियों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी व डीएम से अविलंब जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अविलंब अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर अवैध वसूली बंद नहीं कराया तो मजबूरन उन्हें आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करना पड़ेगा। साथ ही अवैध वसूली में संलिप्त अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की। बैठक को महासचिव संजीव कुमार सुमन, राजबाला राय, पप्पु सिंह, मनोज राय, लालो सिंह, रामकृष्ण, विपिन कुमार, कुंदन कु...