बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। प्रभारी यातायात की टीम ने मंगलवार को महादेवा, लालगंज, बनकटी, सोनूपार आदि चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 226 वाहनों पर कुल दो लाख 32 हजार 500 का चालान किया गया। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीड न चलने, शराब पीकर वाहन वाहन न चलाने आदि के प्रति जागरूक किया गया। टीम में यातायात प्रभारी संग यातायात एसआई सूर्य नारायण शुक्ला, हरिखेश यादव, नन्हेलाल, अजय सिंह, हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल चंद्रजीत यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...