चतरा, नवम्बर 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा सिमरिया रोड में तिरपाल ढके और लाइट के बगैर कोयला और राख ढूलाई करने वाले 16 भारी वाहनों को को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने अप्राथमिकी दर्ज करते हुए मुख्य दण्डाधिकारी के यहां जे एम वीटी एक्ट की धारा 190(2)के तहत् कार्रवाई की है। बताया गया कि पुलिस ने बुधवार को यह अभियान चलाया था। इसमें कुछ कोल वाहनों के डीएमओ भी फेल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...