गाजीपुर, नवम्बर 30 -- दिलदारनगर। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच की। अचानक हुई चेकिंग से राहगीरों और वाहन चालकों में हलचल मच गई। पुलिस ने बिना कागजात वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 12 दोपहिया और अन्य वाहनों की तलाशी लेकर चालान किया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और अपराध पर अंकुश के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे। पुलिस की सक्रियता से लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...