बस्ती, नवम्बर 20 -- बस्ती। बस्ती-बांसी मार्ग के पड़िया चौराहे पर यातायात पुलिस प्रभारी अवधेश तिवारी मयटीम दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 105 वाहनों का सीट वेल्ट व हेलमेट न लगा कर चलने पर तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान काटा। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के बारे में जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों द्वारा घोर लापरवाही के कारण आजकल लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इस दौरान यातायात टीम के धर्मेंद्र कुमार, संदीप यादव, रामकरन यादव, सुरेश कुमार सहित यातायात पुलिस मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...