गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- ट्रांस हिंडन। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम आकाश,अमित उर्फ रोहित और कुलदीप बताया। इनके पास से पुलिस को आठ मोबाइल, चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद हुई। एसीपी ने बताया कि बरामद बाइक तीन दिन पूर्व तिगरी गोल चक्कर से चोरी की थी। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...