बदायूं, जुलाई 9 -- सहसवान, संवाददाता। विद्युत निगम की टीम ने विजिलेंस टीम के साथ नगर में मंगलवार तड़के चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान लोड को जांच के बाद घटाया और बढ़ाया गया। बकाएदारों से वसूली की गई। एसडीओ विपिन गुप्ता ने बताया कि राजस्व वसूली व विद्युत चोरी रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जेई हरिशंकर द्वारा टीम गठित कर नगर के अलग-अलग मोहल्लों काजी मोहल्ला,चौधरी मोहल्ला, मिर्धाटोला, रुस्तम टोला, चाहशीरी मोहल्ला में विद्युत चेकिंग की गई। 10 हजार रुपए से अधिक के बकायेदार दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताओं की पूर्व में लाइन काटी गई थी, उनकी बिना बकाया जमा करते हुए विद्युत लाइन चलती पाई गई। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ 138 बी के तहत कार्रवाई की गई। अभियान में चार लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई है...