अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- अल्मोड़ा। बुधवार को माल रोड में सड़क के एक साइड खड़े दोपहिया वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन कर खड़े दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही सड़क के एक ओर अपने दोपहिया वाहन खड़े करें, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...