हजारीबाग, जुलाई 5 -- बरही, प्रतिनिधि। जीटी रोड पर बरसोत के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार टन अवैध फोड़ा कोयला लदा ट्रक पकड़ा। कोयला को बांस से ढक दिया गया था। पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया गया। वाहन चालक ट्रक को तेजी से भगाने लगा जिसे पंचमाधव ओवर ब्रिज के पास पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक और कोयला को जब्त कर वाहन मालिक और एक तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मिथलेश कुमार और मुकेश कुमार ग्राम लमारी टोला थाना पिरो जिला भोजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...