चंदौली, जनवरी 15 -- चंदौली। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार देर रात तक चले अभियान में यातायात और थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 74 वाहनों का चालान किया। इसमें बिना हेलमेट के 40 वाहन, नो पार्किंग में 11 तीन सवारी वाले आठ वाहनों के अलावा यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य वाहनों के विरुद्ध यातायात के विभिन्न धाराओं में चालान की कार्रवाई की गई। इन वाहनों पर 66 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...