अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर। नगर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया। इसमें अलग अलग गड़बड़ियों में 49 वाहनों का चालान किया गया। एक वाहन चालक से 500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही चालकों को समझाया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में नियमों की अनदेखी न करें। ऐसा करने से मार्ग दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक जुलाई से अब तक चलाए गए अभियान में 229 वाहनों का चालान किया जा चुका है। पांच वाहन चालकों से 28500 रुपए का शमन शुल्क जमा कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...