मऊ, जनवरी 11 -- मधुबन। थाने की पुलिस ने के सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान कमियां पाए जाने पर 46 वाहनों के चालान काटे गए। अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की नसीहत दी। दोपहिया चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट जरूर लगाने के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी के क्रम में ई-चालान काटे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...