अंबेडकर नगर, मई 3 -- अम्बेडकरनगर। नगर के विभिन्न स्थानों पर चले वाहन चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस कर्मियों ने 37 वाहनों का चालान किया। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि वे रोड पर चलते समय नियमों का पालन जरूर करें। ऐसा न करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक अप्रैल से चलाए जा रहे अभियान में अब तक 5382 वाहनों का चालान करने के साथ ही 62 वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...