लखीसराय, अप्रैल 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल -झाझा व जमालपुर-मोकामा रेलखंड से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में किऊल स्टेशन पर आरपीएफ प्रशांत कुमार व जीआरपी मोहम्द इस्लाम के द्वारा निःशक्त बोगियों में चल रहे यात्रियों के खिलाफ दो दिनों के अभियान में यात्रा कर रहे 32 यात्रियों को हिरासत में लिया गया। आरपीएफ इस्पेक्टर ने बताया कि किऊल स्टेशन से गुजरनेवाली लंबी दूरी की ट्रेन में ज्यादातर निःशक्त बोगियों में यात्री पाये जाते हैं। विभाग के निर्देश पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यात्री को रेल सुविधा दे रही है। इसके एवज में यात्री अपने गंतव्य स्थान का उचित बोगी में यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सोमवार को कुल 09 लोगो को महिला और निःशक्त कोच से भी पकड़ा गया और रविवार को कुल 23 लोगो को निःशक्त कोच से पक...