मऊ, अगस्त 28 -- पूराघाट। कोपागंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को हुई घटना को संज्ञान में लेकर बुधवार को नगर क्षेत्र और आस-पास के प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 20 ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई की। वाहन चालकों को चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जांच में कई नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने के मामले सामने आए। वहीं, कई वाहनों में तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम लगे मिले, जिन्हें मौके पर बंद कराया गया और कुछ जब्त भी कर लिए गए। पुलिस का कहना है कि नाबालिग चालकों और ऊंची आवाज वाले साउंड सिस्टम के कारण बाजार क्षेत्र में अक्सर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती थी। इस अभियान में कस्बा प्रभारी अनिकेत सिंह, उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार, महिला उप निरीक्षक प्रियंका सिंह...