चंदौली, जनवरी 9 -- चंदौली। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस टीम की ओर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कुल 124 वाहनों का चालान किया गया। इसमें सबसे अधिक हेलमेट न पहनने और नो पार्किंग वालों वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इन वाहनों से एक लाख 52 हजार, 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव मय यातायात टीम एवं जनपदीय थाना पुलिस टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने, मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट नहीं लगाने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों ...