फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज पुलिस की टीम ने गुरुवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया । वाहनों की तलाशी ली गई । नगर के मुख्य चौराहे पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद अजय वर्मा व थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी पहचान भी सत्यापित की गई। चेकिंग के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक पुलिस से बचने के लिए गलियों से निकलते देखे गए। नगर के मुख्य चौराहे पर क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद व अपराध निरीक्षक संजय कुमार राय ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया। चेकिंग अभियान में एसआई राम सिंह, कस्बा इंचार्ज गीतम सिंह, कांस्टेबल हर्षित चौहान और सुधांशु सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।...