गोपालगंज, सितम्बर 8 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि वाराणसी मंडल के डीआरएम के निर्देश पर सोमवार को छपरा-थावे, थावे-कप्तानगंज व थावे सीवान रेलखंड की सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करते 124 यात्रियों को पकड़ लिया गया। रेलवे के डीसीआई विशाल कुमार सिंह, डीसीआई सीवान प्रणव प्रभाकर, छपरा आईसीपी प्रभारी सईद अख्तर सहित सात सदस्यीय टीटीई की टीम ने रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन संख्या 75103, 75105, 55116 व 55109 आदि ट्रेनों में टिकट जांच कर रहे थे। बिना टिकट पकड़े गए लोगों से जुर्माने के तौर पर 33 हजार 695 रुपए की वसूली की गई। वहीं एक यात्री को जुर्माना की राशि जमा नहीं करने के एवज में स्थानीय आरपीएफ को सौंपा गया। मौके पर टीटीई के साथ भारी संख्या में आरपीएफ के जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...