गंगापार, सितम्बर 26 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर बाजार में शुक्रवार की शाम पुलिस के चेकिंग अभियान से हड़कंप मचा रहा। इस अभियान में पुलिस टीम ने पांच लोगों का बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाने में चालान कर दिया। रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने लोगों को वाहन कागजात के साथ हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बिना कागज,बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना लगेगा। अभियान में हेड कांस्टेबल नेब्बूलाल, सिपाही कपिलदेव यादव, रमेश यादव, विमल रावत तथा महेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...