अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- अम्बेडकरनगर। यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में 115 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही दो वाहनों को सीज किया गया। यातायात नियमों का पालन कराने केलिए इन दिनों पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि नियमित तौर पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में 115 वाहनों का चालान किया गया जबकि दो वाहनों को सीज किया गया। वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे निर्धारित गति से वाहन चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...