भदोही, दिसम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन की रोकथाम को शुक्रवार की रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। भदोही शहर के इंद्रामिल चौराहा के पास देर रात में सघन चेकिंग की गई। इसमें चार ट्रकों को पकड़ा गया जिसमें एक का चालान जमा किया गया। जबकि तीन ट्रकों को सीज कर दिया गया। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए रात्रि में सघन जांच अभियान चल रहा है। इंद्रामिल चौराहा एवं अन्य स्थलों पर गठित टीम द्वारा जांच की गई। इस दौरान कुल चार ट्रकों को पकड़ा गया। एक ट्रक को मौके पर एक ट्रक का चालान जमा किया गया। जबकि तीन ट्रकों को पुलिस चौकी कार्पेटी सीटी में खड़ा कराते हुए सीज कर दिया गया। उधर, विभागीय टीम की सख्ती से बिना अनुमति मिट्टी खनन कराने वालों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।

हिंदी ...