रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- रुद्रपुर। मंगलवार देर रात डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने रुद्रपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार और बुलेट सीज की गई। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के नेतृत्व में सीओ प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसओ मोहन चंद्र पांडे, एसआई नवीन बुधानी, एसआई महेश कांडपाल, एसआई अकरम सहित पुलिस टीमों ने इंदिरा चौक, डीडी चौक, रेलवे स्टेशन, रोडवेज व मेट्रोपोलिस समेत शहर के कई प्रमुख स्थानों पर एक साथ चेकिंग की। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने कई दोपहिया वाहनों को सीज किया और कई का चालान काटा। चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को कार चलाते पकड़ा गया, जिस पर वाहन सीज कर सख्त चेतावनी दी गई। वहीं तेज आवाज वाले रेट्रो साइलेंसर का उपयोग करने पर एक बुलेट बाइक भी सीज की गई।

हिंदी हिन्दु...