उरई, जनवरी 23 -- जालौन। मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्त दिखाई है। देवनगर चौराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। शुक्रवार को नगर क्षेत्र में मोटर वाहन अधिनियम के पालन को सुनिश्चित कराने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीआई उपेंद्र सचान के नेतृत्व में देवनगर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चौराहे से निकल रहे दोपहिया वाहनों की गहनता से जांच की। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस न होने, प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले और नंबर प्लेट सही न होने पर वाहनों के चालान काटे गए। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को समझाया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटन...