अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सघन वाहन चेकिंग जारी है। एक सितम्बर से जारी चेकिंग अभियान में अब तक 1731 वाहनों का चालान तथा 90 वाहनों से 67 हजार 500 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं 27 वाहनों को सीज किया गया है। नशे की हालात में वाहन चलाने वालों में अब तक 363 चालकों को चेक किया गया, जिसमें 17 टेस्ट के अनुरूप पाए गए। जिनका चालान कर एक लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं नो हेल्मेट, नो फ्यूल अभियान के तहत अब तक 185 वाहनों का बिना हेल्मेट के चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...