संभल, जनवरी 11 -- जनपद संभल में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को ड्रंकन ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्री एवं मालकर अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहन जांच की गई। अभियान के दौरान ओवर स्पीड से वाहन संचालन करने पर 20 वाहनों के चालान किए गए। जबकि नशे की हालत में वाहन चलाने के आरोप में 2 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग के साथ-साथ वाहन चालकों, परिचालकों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। अधिकारियों ने अपील की कि कोई भी चालक ओवर स्पीड में वाहन न चलाए, नशे की हालत में वाहन संचालन से पूरी तरह बचें और हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस ...