जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- जहानाबाद। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने कई वाहन सवारों को यातायात नियम का उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा। उनसे वतौर जुर्माने के रूप में एक लाख छह हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई। मंगलवार की देर रात तक पुलिस की ऊक्त कार्रवाई चली। बुधवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि पकड़े गए लोगों में कई बाइक सवार थे जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। कुछ के गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नहीं थे। किसी के प्रदूषण फेल थे। इन सभी मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को पकड़ा और जुर्माने की राशि भुगतान करने के बाद आगे से ट्रैफिक नियम का पालन कर वाहन चलाने की नसीहत के साथ छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...