कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- यातायात माह के तहत रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी थानों और यातायात पुलिस की ओर से वृहद स्तर पर चेकिंग करते हुए छह वाहनों को सीज किया गया। वहीं, 338 वाहनों का ई-चालान हुआ। इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों को पंफ्लेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं अन्य सुरक्षित यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करते हुए नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया गया। एसपी ने कहा, नियमों का पालन करें, सुरक्षा महंगी नहीं अमूल्य है। अभियान के दौरान जिले के 47 स्थानों पर लगभग 2445 वाहनों की चेकिंग की गई। इनमें से 338 वाहनों के ई-चालान कि...